Menu
blogid : 12561 postid : 19

ICC T20 World Cup Record : एक नजर अब तक के रिकॉर्ड पर

T20 Cricket World Cup
T20 Cricket World Cup
  • 23 Posts
  • 0 Comment

वैसे तो टी20 क्रिकेट विश्व कप का हरेक मैच रोमांच और आकर्षण से भरा होता है. इसमें पूरी कोशिश की जाती है कि तीन घंटे मैच में दर्शकों को पूरी तरह इंटरटेन किया जाए. जहां मैदान के अंदर खिलाड़ी अपने जलवे बिखेरते हैं वहीं मैदान के बाहर चियर्स गर्ल के भी जलवे कुछ कम नहीं होते. टी20 क्रिकेट विश्व कप में अब तक जितने संस्करण हुए हैं उसमें बैटिंग, बॉलिंग के साथ अन्य दूसरे क्षेत्रों में भी रिकॉर्ड बने. आइए उसी पर नजर डालते हैं.


Read: T20 Cricket World Cup-क्या लाजवाब छक्के थे यह (वीडियो)


टीमों के उच्चतम स्कोर:

टीम

स्कोर विरोधी टीमसंस्करण
श्रीलंका

260/6 केनया 2007
भारत 218/4इंगलैंड 2007
दक्षिण अफ्रीका 211/2 स्कॉटलैंड2009
दक्षिण अफ्रीका208वेस्टइंडीज2007


न्यूनतम स्कोर

टीम

स्कोर विरोधी टीमसंस्करण
आयरलैंड 68 वेस्टइंडीज2010
केन्या 73न्यूजीलैंड 2007
अफगानिस्तान 80 दक्षिण अफ्रीका2010
स्कॉटलैंड 81 दक्षिण अफ्रीका2009


तीनों विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले चार खिलाड़ी

खिलाड़ीकुल मैच

रनउच्चतम स्कोर कब से कब तक
महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

186151002007-10
के.पी पीटर्सन (इंग्लैड)1558079 2007-10
तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)18453 96 2007-10
गौतम गंभीर(भारत)1644475 2007-10


तीनों विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले चार खिलाड़ी

खिलाड़ीकुल मैच

विकेटबेस्ट कब से कब तक
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)2027 4/112007-10
उमर गुल (पाकिस्तान)14265/62007-09
लसिथ मलिंगा 18253/17 2007-10
गौतम गंभीर(भारत)13234/192009-10


तीनों विश्व कप में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी कुल मैच

छक्के कब से कब तक
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)11 27 2007-10
युवराज सिंह (भारत)16 24 2007-10
के.पी पीटर्सन (इंग्लैड)15 17 2007-10
महेला जयवर्धने (श्रीलंका)18 17 2007-10


एक मैच में व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर

खिलाड़ी

रनविरोधी टीमसंस्करण
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)117 दक्षिण अफ्रीका 2007
सुरेश रैना (भारत)101 दक्षिण अफ्रीका2010
महेला जयवर्धने (श्रीलंका)100 जिम्बाब्वे 2010
महेला जयवर्धने (श्रीलंका)98 वेस्टइंडीज2010

Tag:T20 Cricket World Cup, T20 World Cup 2012, World Cup, क्रिकेट कप, क्रिकेट विश्व कप, टी20 वर्ल्डकप, ट्वेंटी-20 क्रिकेट, विश्व कप 2012.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply